2015-07-02 15:46:00

संत पापा ने ग्रीस के लोगों के लिए प्रार्थना की अपील की


वाटिकन सिटी, गुरूवार, 2 जुलाई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 21 जुलाई को विश्वासियों से अपील की कि वे ग्रीस के लोगों के लिए प्रार्थना करें।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा ने आर्थिक संकट में पड़े ग्रीस लोगों के प्रति आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त किया।

समाचार में कहा गया है कि ″देश की चिंताजनक आर्थिक एवं सामाजिक परिस्थिति की जानकारी प्राप्त कर संत पापा ग्रीस की जनता के प्रति अपना आध्यात्मिक सामीप्य व्यक्त करते हैं विशेषकर, उन सभी परिवारों के प्रति जो इस जटिल तथा कड़े मानवीय एवं सामाजिक संकट के कारण गंभीर रूप से परेशान हैं।″

संत पापा ने कहा है कि राजनीतिक एवं तकनीकी वाद-विवाद में मानव प्रतिष्ठा को ही केंद्र में रखा जाना चाहिए तथा दायित्वपूर्ण निर्णय लिया जाना चाहिए।

उन्होंने सभी विश्वासियों से अपील की है कि वे प्यारे देश ग्रीस के लोगों की भलाई हेतु प्रार्थना में एकजुट हों।

विदित हो कि ग्रीस अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के कर्ज़ को न चुका पाने के कारण आर्थिक संकट में पड़ गया है। अब तक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष का पैसा न चुका पाने वाले देशों में सूडान, सोमालिया और ज़िम्बाब्वे ही थे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.