2015-07-02 16:09:00

एफ.ए.बी.सी ने जलवायु परिवर्तन पर सभा आयोजित की


दक्षिण एशिया, गुरूवार, 2 जुलाई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ एशियाई धर्माध्यक्षीय सम्मेलन (एफ.ए. बी.सी) की दो दिवसीय सभा फिलीपीन्स की राजधानी मनीला में 2 से 3 जुलाई तक आयोजित की गयी है।  

मनीला स्थित संत पापा पियुस 12 वें प्रेरितिक केंद्र में सभा का आयोजन ″जलवायु परिवर्तन विभाग″ तथा ″मानव विकास कार्यालय″ के तत्वधान में किया गया।

इंडोनेशिया तथा फिलीपींस के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के न्याय एवं शांति विभाग तथा आप्रवासियों एवं पर्यावरण परिवर्तन से संलग्न प्रतिनिधि सभा में भाग ले रहे हैं।

सभा में पर्यावरण परिवर्तन तथा संत पापा फ्राँसिस के विश्व पत्र ‘लाओदातो सी’ पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

मनीला में आयोजित सभा का उद्देश्य है पर्यावरण परिवर्तन पर एशियाई कलीसिया का प्रत्युत्तर तथा एशिया के सभी धर्माध्यक्षीय में पर्यावरण परिवर्तन पर जागरूकता लाने हेतु एक मंच की स्थापना करना।

एफ.ए.बी.सी एशिया के धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की एक समिति है जो पर्यावरण परिवर्तन के प्रति जागरूकता लाने एवं उसे रोकने के उपाय ढूंढने का प्रयास करती है। एफ.ए.बी.सी का प्रतिनिधित्व ढाँका के सहयोगी धर्माध्यक्ष थेवोतोनियुस गोम्स कर रहे हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.