2015-07-01 12:06:00

रायपुर धर्मबहन के बलात्कार मामले में विरोध हुआ सघन


रायपुर, बुधवार, 1 जुलाई 2015 (ऊका समाचार): रायपुर में एक काथलिक धर्मबहन के बलात्कार मामले में विरोध सघन हो चला है। अपराधियों की शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए पहली जुलाई को रायपुर के सभी ख्रीस्तीय स्कूल बन्द रहे।

मार्क्सवादी समाजवादी पार्टी सीपीआई (एम) से समर्थन प्राप्त कर, संयुक्त संघर्ष समिति के तहत प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सभी शैक्षिक संस्थान पहली जुलाई को बन्द रहेंगे तथा आठ जुलाई को भी वे राज्य में बन्द का आह्वान करेंगे।

रायपुर के एक चिकित्सालय में 19 जून को एक काथलिक धर्मबहन का बलात्कार किया गया था किन्तु अभी तक पुलिस ने किसी को भी इस मामले में गिरफ्तार नहीं किया है।

19 जून के बलात्कार की निन्दा करने के उपरान्त 24 जून को संयुक्त संघर्ष समिति का गठन किया गया था जिसमें लगभग 45 सामाजिक एवं मानवाधिकार संगठन के प्रतिनिधि शामिल हैं। 

सीपीआई (एम) पार्टी के नेता धर्मराज महापात्र ने सोमवार को मीडिया से कहा था कि इस मामले में राज्य सरकार एवं पुलिस का रुख निराशाजनक रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने उक्त मामले में लापरवाही की है क्योंकि अभी तक घटनास्थल को सील नहीं किया गया है और न ही वहाँ की वस्तुओं की सूची बनाई गई है जिससे अपराधियों का पता लगाया जा सके।

दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि 200 व्यक्तियों से पूछताछ की जा चुकी है तथा जाँचपड़ताल चल रही है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.