2015-06-30 12:35:00

गाज़ियाबादः साम्प्रदायिक हिंसा में 30 घायल


गाज़ियाबाद, मंगलवार, 30 जून 2015 (ऊका समाचार): उत्तरप्रदेश के गाज़ियाबाद में हिन्दू और मुसलमानों के बीच झगड़ों में तीन पुलिस कर्मियों सहित लगभग 30 व्यक्ति घायल हो गये हैं।

फरीद नगर में रविवार की रात दोनों पक्षों से पथराव हुए और दर्जनों वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार दो धर्मस्थलों पर लाऊड स्पीकर को लेकर झगड़ा शुरु हुआ था। एक धर्म के युवा दूसरे धर्म के लाऊडस्पीकर को बलात बन्द करवाना चाहते थे तब ही झगड़े शुरु हो गये। 

इस बीच, सहारनपुर के रामपुर तथा  गाजियाबाद में सांप्रदायिक संघर्ष के बाद सोमवार को मुजफ्फरनगर के मीरापुर में भी साम्प्रदायिक झगड़ों का सिलसिला जारी रहा। भुम्मा नामक गाँव में एक युवक का कत्ल कर दिया गया। आरोपियों के दूसरे संप्रदाय के होने से गांव में हिंसा भड़क उठी। पुलिस के सामने ही पथराव और आगजनी शुरू हो गई। हत्या के आरोपियों के एक धर्म स्थल में छिपे होने और उसकी तलाशी की बात पर माहौल और बिगड़ गया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद था तथापि, देर रात तक हालात काबू में नहीं हो पाये थे।

पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक के बरामद करने का दावा किया है तथा एक आरोपी युवक को हिरासत में भी लिया है। सोमवार रात करीब 8.30 बजे भुम्मा गांव निवासी सतबीर कश्यप घर की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। गोलियों की आवाज सुनकर घर के बाहर आए युवक के परिजनों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए। मृतक के परिजनों का आरोप है कि  वारदात के समय एक दारोगा और दो सिपाही वहीं मौजूद थे किन्तु उन्होंने भागते हुए हत्यारों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की। 








All the contents on this site are copyrighted ©.