2015-06-27 16:34:00

कुस्तुनतुनियाई कलीसिया के प्रतिनिधियों का संत पापा ने स्वागत किया


वाटिकन सिटी, शनिवार, 27 जून 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शनिवार 27 जून को कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व के अवसर पर कुस्तुनतुनिया के ग्रीक ऑथोडोक्स धर्मगुरू बारथोलोमियो प्रथम के प्रतिनिधियों का वाटिकन में हार्दिक स्वागत किया।

विदित हो कि 29 जून को कलीसिया के महान संरक्षकों प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस का महापर्व मनाया जाता है।

संत पापा ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा,  ″कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत पेत्रुस एवं संत पौलुस के महापर्व के अवसर पर रोम में मैं आप सभी का हार्दिक स्वागत करता हूँ। महापर्व में आपकी उपस्थिति बहन कलीसियाओं रोम एवं कुस्तुनतुनिया के गहन रिश्ते का परिचायक है जो रक्त एवं विश्वास में एक-दूसरे के भाई, हमारी कलीसियाओं के संरक्षक प्रेरित संत पेत्रुस एवं प्रेरित संत अंद्रेयस की सेवा एवं शहादत में एकता के बंधन से पूर्वाभासित है।″

संत पापा ने फन्नार में अपनी यात्रा तथा वहाँ के विश्वासियों द्वारा स्वागत किये जाने की याद करते हुए कहा कि नवम्बर में प्रेरित संत अंद्रेयस के महापर्व के अवसर पर ऑथोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष प्यारे भाई बारथोलोमियों तथा वहाँ के पुरोहितों एवं लोकधर्मियों के प्रति उनके स्वागत के लिए कृतज्ञ हूँ।

संत पापा ने उस मुलाकात को मेल-मिलाप एवं एकता को प्रोत्साहन देने का महत्वपूर्ण अवसर माना। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले दिनों में काथलिक एवं ऑथोडोक्स कलीसियाओं के बीच मेल-जोल में वृद्धि द्वारा एक-दूसरे के बारे अधिक जानकारी प्राप्त कर पायेंगे तथा आपसी पूर्वाग्रह एवं ग़लतफ़हमी से ऊपर उठ पायेंगे।

उन्होंने अपनी इच्छा जाहिर की कि जो कठिनाई अब भी बनी हुई है उसका समाधान न केवल सच्चाई से किन्तु भाईचारा की भावना से भी प्रेरित होकर हो पायेगा, इसी के मद्देनजर उन्होंने काथलिकों एवं ऑथोडॉक्स कलीसिया के बीच धार्मिक वार्ता हेतु बनी संयुक्त अंतरराष्ट्रीय आयोग के समर्थन को नवीकृत करने की इच्छा भी जतायी। उन्होंने धार्मिकवार्ता के रास्ते पर आने वाली बाधाओं से न घबराने की सलाह दी।

संत पापा ने पैन ऑथोडोक्स सिनॉड हेतु प्रार्थना का आश्वासन दिया तथा काथलिक कलीसिया में परिवार की प्रेरिताई पर धर्माध्यक्षों की धार्मिक महासभा के लिए प्रार्थना का आग्रह किया। 








All the contents on this site are copyrighted ©.