2015-06-24 12:15:00

पटनाः मिड डे मील के बाद बिहार में 72 स्कूली छात्र बीमार


पटना, बुधवार, 24 जून 2015 (ऊका समाचार): बिहार के अधिकारियों के अनुसार कौरा मठिया गाँव के एक स्कूल में मिड डे मील खाने के बाद, मंगलवार को, लगभग 60 बच्चों को पेट दर्द की शिकायत हुई। बच्चों को बाद में आरा के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। चार बच्चों की हालत गम्भीर बताई जा रही है। 

जगदीशपुर पुलिस स्टेशन के अन्तर्गत आनेवाले इस गाँव के एक अधिकारी ने बताया कि बच्चों ने मिड डे मील खाने के बाद उसमें छिपकली पाई थी जिससे उन्हें उल्टी और सिरदर्द शुरू हो गया था।

अधिकारियों का कहना है कि बुधवार शाम तक बच्चों की हालत में सुधार की उम्मीद की जा रही है। वहीं पुलिस ने फोरेनसिक जांच के लिए बच्चों को परोसे गए खाने के सैंपल ले लिए हैं।

इस बीच, मुज़फ्फरपुर के आऊराई गाँव में भी बच्चों ने मीड डे मील में छिपकली पाने की शिकायत की थी जिसके बाद 12 बच्चों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। ज़िले के शिक्षा अधिकारी के अनुसार सभी बच्चे अब ख़तरे से बाहर हैं। 








All the contents on this site are copyrighted ©.