2015-05-22 11:54:00

मदर तेरेसा की धर्मबहनों से कहा गया राहत कार्यों के लिये लें अनुमति


नेपाल, शुक्रवार, 22 मई 2015 (ऊका समाचार): नेपाल के एक सुदूर पहाड़ी इलाके में भूकम्प पीड़ितों को राहत सहायता पहुँचाने के लिये मदर तेरेसा की धर्मबहनों को पुलिस मुख्यालय में दो घण्टों से अधिक समय तक अनुमति लेने के लिये रोका गया।  

16 मई को उदारता के मिशनरी धर्मसंघ की यानि मदर तेरेसा की छः धर्मबहनें एवं आठ धर्मबन्धु छः स्वयंसेवियों के साथ भूकम्प पीड़ितों के लिये भोजन, दवाईयाँ तथा कम्बल बाँटने नेपाल पहुँचे थे। उन्होंने पुलिस से सुरक्षा का आवेदन किया था इसलिये कि इससे पहले काठमाण्डू घाटी की यात्रा पर उन्हें लुटेरों का सामना करना पड़ा था।

16 मई को पुलिस उदारता के मिशनरियों के साथ गई किन्तु उन्हें बताया गया कि सरकारी अनुमति लेना अनिवार्य था। तदोपरान्त, नेपाल के धर्माध्यक्ष पौल सिमिक के हस्तक्षेप से मिशनरियों के राहत दल को आगे जाने की अनुमति मिली किन्तु ज़िलाधीश यादव प्रसाद कोईराला ने सचेत भी किया कि भविष्य में राहत वितरण का काम नेपाल सरकार द्वारा ही किया जायेगा।  

धर्मबहनों ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल के बाद उन्होंने नेपाल के कई क्षेत्रों में राहत सहायता वितरित की है तथा खानी दान्दा पहाड़ी क्षेत्र में 200 परिवारों के लिये शरणस्थल की व्यवस्था की है जहाँ किसी प्रकार की बाधा का उन्हें सामना नहीं करना पड़ा था।

उदारता की मिशनरी धर्मबहन सि. मारिका ने बताया कि उनके धर्मसंघ के स्वयंसेवियों ने कई पहाड़ी इलाकों में राहत पहुँचाई है जहाँ विगत तीन सप्ताहों से किसी अन्य प्रकार की सहायता भूकम्प पीड़ितों को नहीं मिली थी।  








All the contents on this site are copyrighted ©.