2015-05-21 16:16:00

सेवा में मारे गए पुलिसों के परिवारों वालों से संत पापा ने मुलाकात की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 21 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 21 मई को वाटिकन स्थित पौल षष्ठम सभागार में सेवा के दौरान मृत्यु के शिकार इटली पुलिस के परिवार वालों से मुलाकात कर उनके त्याग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया तथा प्रियजनों को खोने पर उन्हें सांत्वना प्रदान की।

उन्होंने कहा, ″ख्रीस्तीय आशा का साक्ष्य देने के लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूँ अपने कर्तव्यों को निभाते हुए आपके प्रियजनों ने अपना जीवन गवाँ दिया है या वे गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।″ 

संत पापा ने कहा, ″समर्पण और उत्साह के साथ सभी लोगों की भलाई के लिए किया गया कोई भी उदार कार्य व्यक्ति और समाज के विकास को प्रोत्साहन देता है तथा यह स्वतंत्र एवं प्रतिष्ठा के लिए आवश्यक साधनों को प्रदान करता है।″

संत पापा ने उनके कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य नागरिकों के जीवन से बहुत करीबी से जुड़ा है। उन्होंने कहा कि यह कार्य उन्हें अपने कर्तव्य के प्रति विशेष ध्यान, अनुशासन, त्याग तत्परता और लोगों की रक्षा हेतु आवश्यकता पड़ने पर अपनी जान तक भी कुर्बानी, कानून का सम्मान, प्रजातंत्र की रक्षा तथा सुनियोजित अपराध एवं आतंकवाद से संघर्ष की मांग करता है। 

मिशन आक्रमणकारियों के खतरे में पड़े लोगों की रक्षा करने हेतु साहस की मांग करता है।

संत पापा ने कहा, ″प्रभु के लिए इस कार्य में समर्पित जीवन का बड़ा महत्व है तथा लोगों की भलाई हेतु किया गया हर बलिदान उनके द्वारा सुग्राह्य है।″ संत पापा न कहा कि जो कोई भी साहस और समर्पण के साथ समुदाय की सेवा करता है, कठिनाईयों का मिलकर सामना करता है तथा अपने कर्तव्यों में आने वाले जोखिमों से नहीं घबराता, उसका सम्मान बहुत ऊँचा है क्योंकि वह प्रभु के मार्ग का अनुसरण करता है जो अपनी सेवा कराने नहीं किन्तु सेवा करने आये थे।

दिन प्रति दिन जो व्यक्ति अपने कार्यों को गंभीरता एवं समर्पण के साथ पूरा करता है तथा समुदाय की सेवा में अपने को अधिक उदार बनाता है, विशेषकर, जोखिमपूर्ण कठिनाईयों में पड़े व्यक्ति की मदद हेतु सब कुछ का त्याग कर उनकी मदद हेतु आगे बढ़ता है तो इस कार्य द्वारा वह अपने जीवन को अधिक मूल्यवान बनाता है यद्यपि इसके लिए अपना जीवन ही भी खो देता है, जैसा कि येसु ने क्रूस पर किया।

क्रूसित येसु ही की याद कर हम क्षमादान की शक्ति प्राप्त कर सकते हैं तथा इस बात से सांत्वना पा सकते हैं कि उनके क्रूस द्वारा ही हमें मुक्ति मिल सकती है अतः हर बलिदान एवं त्याग प्रभु की मुक्ति में स्थान प्राप्त करता है। संत पापा ने कहा कि हाल के वर्षों में पुलिस का कार्य युद्ध और अत्याचार से बचने हेतु शरण की तलाश में इटली पहुंचने वर्तमान शरणार्थियों को सुरक्षा प्रदान करना है जो एक निर्णायक योगदान है। उनका स्वागत करने में आप सबसे आगे हैं। इन कार्यों में संत पापा ने सलाह दी कि वे अपने आप से ऊपर उठ कर सेवा और मानवता की भावना से प्रेरित हों तथा कानून से बढ़कर भलाई की भावना रखें।

संत पापा ने सभी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यों में गर्व महसूस करें तथा राज्य की सेवा करना जारी रखें। आपके द्वारा कमजोर लोगों की रक्षा हेतु की गयी सेवा में कानून अपना सच्चा अर्थ प्राप्त करें जो पूरे देश के लिए एक आदर्श बन जाए ताकि सभी लोग स्वार्थ रहित, उदार और निरंतर सेवा दे सकें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.