2015-05-20 17:16:00

संत पापा ने चीन के लिए विश्व प्रार्थना दिवस की अपील की


वाटिकन सिटी, बुधवार, 20 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने चीन की काथलिक कलीसिया के लिए विशेष प्रार्थना की अपील।

बुधवारीय आम दर्शन समारोह के अवसर पर 20 मई को संत पापा ने देश-विदेश से एकत्र हज़ारों तीर्थयात्रियों एवं पर्यटकों से अपील की कि वे चीन की काथलिक कलीसिया के लिए विशेष प्रार्थना अर्पित करें।

ज्ञात हो कि विश्वव्यापी कलीसिया में 24 मई को ‘माता मरिया ख्रीस्तीयों की सहायिका’ का उत्सव मनाया जाता है तथा चीन की कलीसिया में इस दिन को विशेष रूप से मनाये जाने की परम्परा रही है खासकर, शंघाई के केशेशन स्थित राष्ट्रीय मरिया तीर्थ पर माता मरिया की विशेष भक्ति की जाती है।

संत पापा बेनेडिक्ट सोलहवें ने सन् 2007 ई. में चीनी काथलिकों को प्रेषित अपने पत्र में आशा जतायी थी कि ″माता मरिया ख्रीस्तीयों की सहायिका का यह पर्व प्रार्थना के माध्यम से, चीन की कलीसिया के साथ समस्त विश्व की कलीसिया को एकता के सूत्र में बाँध देगा।″  

संत पापा ने शंघाई स्थित मरियम प्रतिमा पर ग़ौर करते हुए कहा कि उस प्रतिमा में माता मरिया अपने पुत्र येसु को अपनी बाहों में ली हुई है जो उनके प्रेम और करुणा को प्रकट करता है। संत पापा ने सभी ख्रीस्तीयों से अनुरोध किया कि वे माता मरियम से चीन की कलीसिया के लिए प्रार्थना करें ताकि वे अपने लोगों के बीच ईश्वर के करुणामय प्रेम का साक्ष्य दे सकें तथा कलीसिया के शीर्ष संत पेत्रुस के उत्तराधिकारी के साथ आध्यात्मिक रूप से संयुक्त रह सकें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.