2015-05-19 16:11:00

"भूकंप" में नरसंहार के पीछे भ्रष्टाचार और अनधिकृत इमारत


नेपाल, मंगलवार, 19 मई 2015 (एशियान्यूज़)꞉ नेपाल के काठमाण्डू में करीब 90 प्रतिशत इमारत ध्वस्त हो चुके हैं जिसमें 80 प्रतिशत की स्थिति बहुत खराब हो चुकी है। इन इमारतों में लोग नहीं रह सकते। नेपाल सरकार ने मकानों के निर्माण में दो मंजिलों से अधिक ऊँचा नहीं होने का आदेश दिया है। यह आदेश दो महीनों तक जारी रहेगा उसके बाद भवन निर्माण की एक नयी नीति तैयार की जायेगी जो जुलाई के मध्य तक लागू कर दी जायेगी।

क्षेत्रीय विकास मंत्री के सचिव सोम लाल सुबेदी ने कहा, ″अस्थायी बैन आम जनता की सुरक्षा के लिए ज़रूरी था। भवन निर्माण हेतु जो कानून इस समय लागू है वह सन् 1990 ई. में पारित किया गया था जो अभी की स्थिति को देखते हुए अधिक उचित नहीं है।″

उन्होंने कहा कि अब नेपाल में अधिक मंजिलों वाला मकान नहीं बनाया जाएगा।

एशियान्यूज़ के अनुसार भूकम्प में अधिक क्षति इमारतों के ऊँचे होने के कारण हुई है जो कि अधिकारियों की अनुमति के बिना तथा घटिया सामग्री द्वारा निर्मित की गयी थी। नियमतः एक मकान को दो से अधिक मंजिल से अधिक ऊँचा बनाने की अनुमति नहीं है जबकि कई मकानों में 18 से अधिक मंजिलें हैं।

चिंताजनक बात ये है कि कई सरकारी अधिकारियों ने भी नियम का पालन नहीं किया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.