2015-05-14 16:07:00

वाटिकन तथा फिलिस्तीन की द्विपक्षीय आयोग की सभा


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 14 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ वाटिकन तथा फिलिस्तीन की द्विपक्षीय आयोग की संयुक्त सभा बुधवार 13 मई को वाटिकन में सम्पन्न हुई जिसमें 20 साल से अनौपचारिक स्तर पर किए गए कार्यों को स्वीकार किया गया।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार सभा सौहार्दपूर्ण और रचनात्मक माहौल में सम्पन्न हुई। फिलिस्तीन के रमल्ला स्थित विदेश मंत्रालय में सम्पन्न सभा के बाद, अनौपचारिक रूप से अनुबंध की तैयारी में जो प्रगति हुई है उसपर आयोग ने बड़ा संतोष व्यक्त किया। अनुबंध पत्र मुख्यतः, फिलिस्तीन में काथलिक कलीसिया के जीवन एवं कार्यों से संबंधित है।

दोनों पार्टियों ने इस बात पर सहमति जतायी कि अनुबंध पत्र पर आयोग का कार्य समाप्त हो चुका है तथा यह निकट भविष्य में संबंधित अधिकारियों को अनुमोदन हेतु सौंप दी जाएगी।

सभा की अध्यक्षता राज्यों के बीच संबंधों के लिए बनी परमधर्मपीठीय समिति के सचिव मोनसिन्योर अंतोइने तथा फिलिस्तीन के बहुपक्षीय मामलों में विदेश मामलों के सहायक मंत्री एवं राजदूत रावान सुलेमान ने की।








All the contents on this site are copyrighted ©.