2015-05-09 15:32:00

लैटिन अमरीका में संत पापा की प्रेरितिक यात्रा


वाटिकन सिटी, शनिवार, 9 मई 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस की आगामी प्रेरितिक यात्रा, लैटिन अमेरिका का कार्यक्रम प्रकाशित कर दिया गया है।

वाटिकन सूत्रों के अनुसार संत पापा की यात्रा 5 से 13 जुलाई तक इक्वाडोर, बॉलीविया तथा पाराग्वे में होगी।

रोम के फ्यूमिचिनो हवाई अड्डे से रवाना होकर संत पापा की यात्रा का पहला चरण इक्वाडोर में होगा जहाँ वे ग्याक्वील स्थित दिव्य करूणा के तीर्थ स्थल पर प्रार्थना करेंगे। वहाँ से वे 8 जुलाई को बोलिविया रवाना होंगे जहाँ धर्मसमाजियों तथा राजनीतिक अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद वे युवाओं तथा मिशनरीस ऑफ चैरिटी की धर्मबहनों द्वारा संचालित वृद्धाश्रम का भी दौरा करेंगे।

बोलिविया की राजधानी ला पाज़ में वे वहाँ के राष्ट्रपति और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। पाराग्वे प्रस्थान करने के पूर्व वे संता क्रूज़ देला सीयेर्रा में ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे तथा वॉल्ड मीटिंग ऑफ पोपूलर मूवमेंट में भाग लेंगे एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा करेंगे।

तत्पश्चात् पराग्वे में वे वहाँ के राष्ट्रपति तथा राजनयिक कोर से मिलेंगे उसके बाद बच्चों के एक अस्पताल का दौरा करेंगे।

लैटिन अमेरिका यात्रा के अंतिम पड़ाव में संत पापा युवाओं, धर्माध्यक्षों एवं सरकारी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। मरियम तीर्थस्थल काकुपे में पावन ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

संत पापा 13 जुलाई को चम्पिनो हवाई अड्डे से रोम वापसी करेंगे। यह उनकी नौवीँ प्रेरितिक विश्व प्रेरितिक यात्रा होगी। इक्वाडोर, बोलिविया तथा पाराग्वे की यात्रा करने वाले प्रथम लैटिन अमेरिकी संत पापा होंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.