2015-05-07 16:06:00

करूणा वर्ष के लिए संत पापा की प्रार्थना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 7 मई 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ ईश्वर की करूणा पर विशेष जयन्ती वर्ष हेतु संत पापा फ्राँसिस ने एक खास प्रार्थना की रचना की है।

जयन्ती वर्ष 8 दिसम्बर, 2015 से 20 नवम्बर, 2016 तक घोषित किया गया है।

संत पापा ने प्रार्थना में ईश्वर से याचना की है कि यह जयन्ती वर्ष कृपा का वर्ष हो जिससे कि कलीसिया नवीन उत्साह के साथ ग़रीबों के बीच सुसमाचार का प्रचार कर सके, कैदियों एवं शोषितों के लिए मुक्ति का तथा अंधों के लिए दृष्टिदान का संदेश दे सके।″  

प्रार्थना इस प्रकार है-

हे प्रभु येसु ख्रीस्त,

तूने हमें स्वर्गीय पिता के समान दयालु होने की शिक्षा दी है,

तथा बतलाया है कि जो कोई तुझे देखता है वह उन्हें ही देखता है।

हमें अपना चेहरा दिखा और हम बच जायेंगे।

तेरी प्रेमी दृष्टि ने जकेयुस तथा मती को धन के बंधन से मुक्त किया;

सृष्ट वस्तुओं में ही आनन्द प्राप्ति की चाह रखने वाली व्यभिचारिणी मगलेना को पापा मुक्त किया

विश्वासघात के बाद पेत्रुस को पश्चाताप की कृपा दी

तथा पश्चातापी डाकू को स्वर्ग का आश्वासन दिया।

समारी स्त्री से कहे गये तेरे उन शब्दों को हम सभी सुन सकें,

″यदि तुम ईश्वर का वरदान पहचानती...″

तू अदृश्य पिता का दृश्यमान चेहरा है,

ईश्वर जो क्षमा और करुणा द्वारा अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन करते हैं:

कलीसिया पुनर्जीवित एवं महिमान्वित प्रभु का दुनिया में एक दृश्यमान चेहरा बने

 

तूने चाहा कि परित्यक्त लोगों के प्रति सहानुभूति रखते हुए तेरे सेवक विनम्रता धारण करें।

जो कोई भी उनके करीब आयें वे ईश्वर के प्यार और क्षमा का अनुभव कर पायें।

अपने पावन आत्मा को आप भेजें और उसके विलेपन से हमारा अभिषेक करें।

जिससे कि करूणा का जयन्ती वर्ष प्रभु के अनुग्रह का वर्ष हो।

और आपकी कलीसिया, नवीन उत्साह के साथ गरीबों का सुसमाचार बन सके, कैदियों एवं शोषितों के बीच मुक्ति का संदेश दे सके तथा अंधों को दृष्टि दान दे सके।

हम यह प्रार्थना दया की माता मरियम की मध्यस्थता द्वारा करते हैं। तू जो पिता तथा पवित्र आत्मा के साथ जीता और सदा राज्य करता है। आमेन।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.