2015-05-06 12:13:00

धन्य जूनीपेरो सेर्रा व अन्यों की सन्त घोषणा को मिला सन्त पापा का अनुमोदन


वाटिकन सिटी, बुधवार, 6 मई 2015 (सेदोक): सन्त पापा फ्राँसिस ने मंगलवार, पाँच मई को कार्डिनल आन्जेलो आमातो के नेतृत्व में परमधर्मपीठीय सन्त प्रकरण परिषद द्वारा सन्त एवं धन्य घोषणा के लिये प्रस्तावित आज्ञप्तियों को अनुमोदन दे दिया है।

इनमें प्रमुख हैं, धन्य जूनीपेरो सेर्रा जिनकी सन्त घोषणा को सन्त पापा फ्राँसिस ने अनुमोदन दे दिया है। धन्य जूनीपेरो सेर्रा फ्राँसिसकन धर्मसमाजी थे जिनका जन्म स्पेन में 24 नवम्बर 1713 ई. को हुआ था तथा अमरीका के मॉनटेर्री में 28 अगस्त 1784 ई. को निधन हो गया था।

इनके अतिरिक्त सन्त पापा फ्राँसिस ने इटली के धर्मप्रान्तीय पुरोहित धन्य विन्चेन्सो ग्रोसी तथा स्पेन की धर्मबहन धन्य मरिया ईज़ाबेल्ला रोमेरो की सन्त घोषणा को भी अनुमोदन दिया है।  

05 मई को ही सन्त पापा ने इटली के तीन, लाओस के दो, उरुगुए, क्रोएशिया एवं फ्राँस के एक-एक प्रभु सेवकों की मध्यस्थता से सम्पन्न चंगाइयों एवं शहादत को मान्यता देकर उनकी धन्य घोषणा को भी अनुमोदन दिया।

इनके नाम इस प्रकार हैं: इटली के धर्मप्रान्तीय पुरोहित जियाकोमो आबोन्दो, मरिया ब्रिजिट पोस्तोरीनो, लोकधर्मी धर्मशिक्षक सरजियो बेरनारदीनी  तथा लोकधर्मी विधवा दोमिनीका बेदोन्नी।    

स्पेन की धर्मबहन राफाएला मार्तीनेज़, लाओस के पुरोहित मारियो बोरगोज़ा तथा लोकधर्मी पौल थोज जूज; ऊरुगुए के धर्माध्यक्ष जियाचिन्तो वेरा; क्रोएशिया के फ्राँसिसकन धर्मसमाजी अन्तोनियो आन्तिये तथा फ्राँस की विधवा लोकधर्मी जूलिया कॉलबेर्ट।








All the contents on this site are copyrighted ©.