2015-04-29 15:22:00

29 अप्रैल 2015


श्रोताओं के पत्र

पत्र- 24.4.15

विश्व पृथ्वी दिवस हर वर्ष 22 अप्रैल को मनाया जाता है। उस दिन विश्व भर में पर्यावरण रक्षा हेतु प्रदर्शन किये जाते हैं। यह दिवस पहली बार सन् 1970 ई. में मनाया गया था तथा आज करीब 192 देशों में हर साल इसे मनाया जाता है।

सन् 1969 ई. में संत फ्रांचेस्को के यूनेस्को सम्मेलन में शांति के कार्यकर्ता जॉन मकोनेल ने इस दिन को पृथ्वी के सम्मान एवं शांति के परिपेक्ष्य में रखने का प्रस्ताव किया था। कई समुदाय पृथ्वी दिवस को सप्ताह भर मनाते हैं तथा पर्यावरण मुद्दों पर प्रकाश डालते हैं।

डॉ. हेमान्त कुमार, प्रियदर्शनी रेडियो लिश्नर्स, गोराडीह भागलपुर, बिहार।

पत्र 15.4.15

आदरणीय फा॰ अलेक्स जी,  नमस्कार, वाटिकन भारती पत्रिका का सितम्बर और अक्टूबर 2014 का अंक प्राप्त हुआ। धन्यवाद। संत पापा फ्राँसिस ने दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान वहाँ के धर्माध्यक्षों से कहा था कि उन्हें दो बातों पर देना चाहिए। इतिहास का संरक्षण और प्रकृति का संरक्षक। इतिहास के संरक्षक बनते हुए हम पौल यून जी-चूँग तथा उनके 123 साथी शहीदों के जीवन के लिए ईश्वर को धन्यवाद दें जिन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर कलीसिया का बीज बोया था और जिसका फल अपार है।

वाटिकन रेडियो के सभी साप्ताहिक कार्यक्रम रोचक एवं ज्ञानवर्धक हैं। उसमें सामाजिक लोकोपकारी चर्चा तथा चेतना जागरण को मैं विशेष रूप से सुनता हूँ। संध्या कालीन और प्रातः कालीन सभा में 15470 किलो हटर्ज पर रेशप्शन की गुणवत्ता अच्छी है। कृपया सामग्री प्रेषित करेंगे।

दीपक कुमार दास, अपोलो रेडियो लिस्नर्स क्लब के अध्यक्ष, ढोली सकरा, मुजफ्फरपुर, बिहार।

पत्र- 15.4.15

आप सभी को नमस्कार, मैं रोजाना आपका प्रोग्राम सुनता हूँ और जानकारी हासिल करता हूँ। आपके कार्यक्रम बहुत ही ज्ञानवर्धक और स्वास्थ्यवर्धक होते हैं, मैं अपने मित्रों को भी कार्यक्रम सुनाता हूँ। शाम के प्रसारण कम सुनाई देते हैं आपके कार्यक्रम से मैं बहुत ही ज्यादा सुकुन महसूस करता हूँ। आपके यहाँ से अगर कोई पुस्तक, समय सारणी निकलती हो तो कृप्या मेरे यहाँ अवश्य भेज देंगे।

नसीम अंसारी, श्रीकांतपुर, जलहरा, बक्सर, बिहार।

पत्र – 24.4.15

आप जानते हैं कि में सन् 1989 ई. से ही रेडियो सुनता आ रहा हूँ। आपके रंगीन वेबसाइट के लिए धन्यवाद यह रूचिकर है। मैं आपके कार्यक्रम को शॉर्टवेब, इंटरनेट, पोडकास्ट तथा आर.एस.एस फीड के माध्यम से सुनता हूँ। आवाज जोर और स्पष्ट है। आपका वेब पेज भी ज्ञानवर्धक, सूचनाप्रद एवं आनन्द दायक है। आपका स्टेशन मुझे आपके देश एवं दुनिया की खबर शीघ्र प्रदान करता है।

अगले 25 मई को डी. एक्स प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। हम वहाँ अन्य रेडियो द्वारा प्राप्त क्यू एस एल कार्ड स्टीकर पेन, कॉट पिन आदि का प्रदर्शन करेंगे। आशा है आप भी इस प्रदर्शनी में कुछ सामग्रियाँ भेजेंगे।

दीवान रफिगुल ईस्लाम साहब, फ्रेंडस रेडियो लिसर्न्स क्लब के अध्यक्ष, पातिरमोड़, नाउगाँव, बंगलादेश।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.