2015-04-24 17:03:00

संत पापा आधुनिक युग की बुराइयों से लड़नेवाले ‘संत जॉर्ज’


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 24 अप्रैल, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस आधुनिक संत जोर्ज है जिन्होंने आधुनिक सामाजिक बुराइयों को समाप्त करने का बीड़ा उठाया है।

उक्त बात अर्जेन्टिना क के मान्यवर पुरोहित गुलियेरमो कारचेर ने उस समय कही जब उन्होंने  23 अप्रैल को संत पापा फ्राँसिस के नाम दिवस पर वाटिकन रेडियो में एक भेंटवार्ता दी।

फादर गुलियेरमो अन्जेन्टिना के एक पुरोहित हैं जिन्होंन संत पापा के साथ 20 से अधिक सालों से कार्य करने का अनुभव है। फादर गुलियेरमो वही पुरोहित है जिन्हें संत पापा के लिये माइक्रो फोन पकड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जब संत पापा फ्राँसिस पोप बनने के बाद पहली बार संत पेत्रुस महागिरजाघर के प्राँगण में एकत्रित लाखों विश्वासियों का अभिवादन किया।

विदित हो संत पापा फ्राँसिस पोप बनने से पूर्ण होरहे या जोर्ज नाम से जाने जाते थे और 23 अप्रैल को उनका नाम दिवस पड़ता है।

फादर गुलियरेमो ने कहा कहा कि संत पापा फ्राँसिस ने अपने परमधर्मपीठीय काल में सामाजिक बुराइयों से लड़ने में वही जोश दिखलाया है जो संत जोर्ज ने अपने समय में दिखलाया था। उन्होंने कहा कि संत पापा फ्राँसिस जब अर्जेन्टिना में ब्यूनेस आइरेस के महाधर्माध्यक्ष थे उसी समय से बुराई के बदले भलाई का बीच बोना आरंभ किया था। वे बुराइयों को बर्दाश्त कदापि नहीं करते थे।

एक प्रश्न के जवाब में फादर कारचेर ने कहा कि जब संत पापा  फ्राँसिस को पता चलता कि लोग उनकी आलोचना करते हैं तो कहते हैं कि इस बात को जानना अच्छा है कि लोग ऐसा भी सोचते हैं।

फादर कारचेर ने बताया कि संत पापा रोज दिन 2 घंटे तक अपना समय प्रभु के साथ बिताते हैं। संत पापा ईश्वर प्रदत्त दायित्व को कलीसिया और ईश्वर के लिये अर्पित करने में आनन्द महसूस करते हैं। 

संत पापा की विशेषताओं का जिक्र करते हुए फादर कारचेर ने कहा कि वे ईमानदारी और पूरी पारदर्शिता से अपना दायित्व निभाते हैं।

 

 

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.