2015-04-24 16:13:00

बाइबल क्विज़ आयोजित करने का निर्णय


नयी दिल्ली, शुक्रवार 24 अप्रैल, 2015 (उकान) उत्तर भारत के धर्माध्यक्षों ने बाइबल ज्ञान को बढ़ावा देने और युवाओं के ख्रीस्तीय विश्वास को मजबूत करने के लिये वार्षिक क्वीज़ कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया।

नयी दिल्ली में बुधवार 22 अप्रैल को एक दिवसीय सेमिनार का उद्घाटन करते हुए आगरा क्षेत्रीय बाईबल संस्थान के अध्यक्ष धर्माध्यक्ष इग्नासियुस डीसूज़ा ने उक्त बात की जानकारी दी। 

उन्होंने कहा, "पवित्र बाईबल का सम्मान और बाईबल का गहरा ज्ञान हम सबों के लिये ज़रूरी है।"

इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा बिहार के धर्माध्यक्षों ने हिस्सा लिया। सब धर्मप्रांत के प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि आनेवाले दिनों में अपने-अपने धर्मप्रांतों में बाइबल क्विज़ का आयोजित करेंगे। 

सभा में इस बात की भी सहमति बनी कि केरल के धर्मप्रांतों में होने वाले लोगोस बाइबल क्विज़ प्रतियोगिता के मॉडल को अपनाया जायेगा।

बाइबल क्विज़ के लिये तीन सदस्यीय समिति बनायी गयी जिसमें आगरा के बाबू चिरायाथ, बिहार के फिलिप कट्टाकयाम और उत्तर भारत के सिनिल संयोजक बनाया गया है।

29 नवम्बर को क्विज़ की फाइनल प्रतियोगिता सम्पन्न होगी और इसके लिये नामंकन दर्ज़ करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। ्््््््््








All the contents on this site are copyrighted ©.