2015-04-16 15:40:00

कार्डिनल तुच्ची के निधन पर संत पापा ने शोक व्यक्त की


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 16 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बुधवार 15 अप्रैल को एक टेलीग्राम संदेश प्रेषित कर वाटिकन के वरिष्ठ कार्डिनल रोवेर्तो तुच्ची के निधन पर गहन शोक व्यक्त किया।

येसु संघ के सुपिरियर जेनेरल फादर अडोल्फो निकोलास के नाम टेलीग्राम संदेश प्रेषित कर संत पापा ने उन्हें अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान किया तथा कार्डिनल तुच्ची की सभी सेवाओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।

उन्होंने संदेश में लिखा, ″उन्होंने हमें एक अत्यन्त मेहनती एवं ऊर्जस्वी जीवन की प्रेरणा देकर हमारे बीच से विदा ली। कलीसिया एवं सुसमाचार के विश्वस्त सेवक, संत इग्नासियुस के उदाहरणों पर चलते हुए उन्होंने अपनी धर्मसमाजी बुलाहट को सच्चाई एवं उदारता पूर्वक जीया तथा हरदम दूसरों की मदद की।″ 

 संत पापा ने कार्डिनल तुच्ची के लिए प्रार्थना अर्पित की कि प्रभु उन्हें अपने अनन्त आनन्द में प्रवेश पाने दे तथा उन्हें अनन्त शांति प्रदान करे। उन्होंने इस दुखद घड़ी में जेस्विट धर्मसमाज के सभी भाइयों को अपनी आध्यात्मिक सामीप्य प्रदान करते हुए उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।

कार्डिनल रोबेर्तो तुच्ची का निधन 94 वर्ष की उम्र में मंगलवार 14 अप्रैल को रोम में हुआ।








All the contents on this site are copyrighted ©.