2015-04-09 15:19:00

केन्या में बेहतर सुरक्षा की अपील


केन्या, बृहस्पतिवार, 9 अप्रैल 2015 (वीआर अंग्रेजी)꞉ केन्या में नाईरोबी के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल जॉन जाने ने इस्लामी चरमपंथी अल शबाब द्वारा गरीस्सा विश्वविध्यालय के 150 विद्यार्थियों की हत्या की कड़ी निंदा की तथा बेहतर सुरक्षा की गुंजाइश की।

पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने इस हत्या को अत्यन्त दर्दनाक घटना बतलाया और साथ ही साथ यह आशा व्यक्त की कि काथलिक कलीसिया आपसी समझौता तथा शांतिर्पूण वातावरण स्थापित करने में कामयाब होगी।

उन्होंने अपनी राय देते हुए कहा कि देशवासी एक साथ विचार करें और हत्या के कारणों का पता लगायें जिससे न केवल इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके किन्तु ख्रीस्तीयों एवं मुस्लमानों के बीच टकराव न भड़के।

कार्डिनल जॉन ने युवाओं से आग्रह किया कि वे प्रार्थना एवं आशा का सहारा लें तथा अपने को विनाश का हथियार कभी न बनायें।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.