2015-03-28 15:51:00

शांतिमय विरोध रैली का आयोजन राँची में


राँची, शनिवार, 28 मार्च 2015 (वारिये)꞉ भारत के राँची महाधर्मप्रांत के माननीय तेलेस्फोर पी. कार्डिनल टोप्पो ने कॉन्फेंस ऑफ रेलिजियस, इंडिया तथा सर्वकलीसियाई समिति राँची के संयुक्त नेतृत्व में 30 मार्च को 11 बजे गोस्नर कम्पाउंड से मुख्यमंत्री आवास तक ″शांतिमय विरोध रैली″  का आयोजन किया है।

जुलूस में सामाजिक सद्भावना के लिए जनता से अनुरोध किया जायेगा तथा मुख्य मंत्री को एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।

जुलूस का उद्देश्य बतलाते हुए कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो ने कहा, ″इसमें हम शांति व्यवस्था और सुरक्षा की मांग करेंगे तथा साथ में पश्चिम बंगाल की पीड़िता धर्मबहन के अपराधियों को यथाशीघ्र गिरफ्तार कर न्यायोचित सज़ा दिलाने की अपील करेंगे।″

उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस शांति जुलूस में मोमबत्ती लिए मौन जुलूस करें अथवा प्रार्थना और धार्मिक गीत गायें। उन्होंने जुलूस के प्रतिभागियों को जुलूस के दौरान किसी प्रकार के भड़काऊ नारे बाजी से बचने की सलाह दी है।

ज्ञात हो कि 14 मार्च 2015 को पश्चिम बंगाल के नादिया जिले स्थित रंगाघाट शहर में एक 71 वर्षीय धर्मबहन के साथ असामाजिक तत्वों ने जघन्य सामूहिक बलात्कार किया।

जानकारी के अनुसार इससे पहले उन्होंने धर्मबहनों के प्रार्थनालय में पवित्र संदूक से पवित्र ऑस्तिया या रोटी निकाल कर तितर-बितर कर दिया तथा कटोरे को चुरा ले गये थे। साथ ही कॉन्वेंट जाकर उत्पात मचाया और करीब सात लाख रूपये लूट ले गये थे। उन्होंने कहा कि देश के कई अन्य राज्यों एवं स्थलों में आये दिन अल्पसंख्यकों, खासकर, ईसाइयों के विरूद्ध गिरजाघरों में तोड़-फोड़ कराना और जलाना स्कूलों को धमकी भरा पत्र भेजना आदि आम बात हो गयी है।

कार्डिनल ने कहा कि ऐसी गंदी हरकतें हमारे राज्य और ख़ासकर हमारे शहर में न हों इसके लिए सरकार से सुरक्षा की मांग करना हमारा फर्ज़ और नागरिक अधिकार है।

सी. आर. आई. राँची के साथ दूसरे सामाजिक संगठन भी रैली में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बाद मोराबदी मैदान पर शांति सद्भावना की सभा होगी जिसमें चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा दो मिनट का संदेश दिया जाएगा। अन्याय और हिंसा के विरूद्ध संघर्ष करने तथा नारी की मर्यादा की रक्षा के लिए शपथ लेने के बाद अपराह्न 2 बजे शांतिमय विरोध जुलूस और सभा का समापन होगा। 








All the contents on this site are copyrighted ©.