2015-03-27 13:59:00

150 आवासहीनों ने संत पापा से मुलाक़ात की


वाटिकन सिटी, शुक्रवार 27 मार्च, 2015 (सेदोक,वीआर) संत पापा फ्राँसिस ने करीब 150 आवासहीनों से मुलाक़ात की जो सड़कों में जीवन-बसर करते हैं।

वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार बृहस्पतिवार 26 मार्च को वाटिकन चैरिटेबल कार्यालय ने 150 आवासहीनों के लिये सिस्टीन चैपल और म्यूजियम दर्शन का आयोजन किया था। जब आवासहीनों का दल वाटिकन संग्रहालय का दौरा करते हुए  सिस्टीन चैपल पहुँचा तो संत पापा ने उनसे मुलाक़ात की।

संत पापा ने सिस्टीन चैपल का दौरा कर रहे लोगों से कहा, " यह आप लोगों का घर है इसका दरवाज़ा सदा प्रत्येक जन के लिये खुला है।"

वाटिकन में गरीबों की मदद के लिये बने कार्यालय के अध्यक्ष मान्यवर कोनराड कराजेवस्की की सराहना करते हुए कहा कि मैं आप जैसे लोगों से मैं प्रार्थना की आशा करता हूँ।

इस अवसर पर अपनी आपबीती बतलाते हुए कारला नामक महिला ने कहा कि एक गैस टैंक फटा और उसके परिवार के सदस्यों की मृत्यु हो गयी और तब से वह सड़कों में जीती है। दुःख के दिनों में फ्राँसिस्कन धर्मसमाज ने उसकी सहायता की।  उनकी संगति में वह अपने जीवन के दुःखों से उबर पायी।

बताया गया आवासहीनों के इस दल को वाटिकन अधिकारियों ने भोजन भी खिलाया।

 

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.