2015-03-26 15:33:00

संत तेरेसा की जयन्ती पर विश्व शांति हेतु प्रार्थना


वाटिकन सिटी, बृहस्पतिवार, 26 मार्च 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने बृहस्पतिवार 26 मार्च को, कुँवारी एवं कलीसिया के डॉक्टर येसु की संत तेरेसा की 500 वीं जयन्ती पर विश्व शांति हेतु प्रार्थना की घोषणा की।

उन्होंने कहा, कुँवारी एवं कलीसिया की डॉक्टर येसु की संत तेरेसा की पांचवीं शतवर्षीय जयन्ती के अवसर पर 28 मार्च को कार्मेलाईट धर्मसमाज के परमाधिकारी फादर कनिस्त्रा के आग्रह अनुसार कार्मेल धर्मसमाज के सभी समुदायों में विश्व शांति हेतु एक घंटे की विशेष प्रार्थना अर्पित की जायेगी।

संत पापा ने कहा कि मैं पूरे हृदय से इस प्रार्थना का समर्थन करता हूँ जिससे कि ईश्वर के प्रेम की अग्नि युद्ध की अग्नि पर विजय हासिल करे तथा हिंसा जो मानवता को घोर पीड़ा प्रदान करती है वह हथियार के विपरीत वार्ता के विस्तर द्वारा खत्म हो। येसु की संत तेरेसा हमारे लिए प्रार्थना करे।

कार्मेलाईट परमाधिकारी फादर कनिस्त्रा ने वाटिकन रेडियो को जानकारी दी कि विश्व शांति हेतु प्रार्थना कार्मेल समाज के समुदायों में शुरू हो चुकी है तथा यह शनिवार 28 मार्च तक जारी रहेगी।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.