2015-03-25 12:05:00

वाटिकन सिटीः बेघर लोगों के लिये खुला सिस्टीन प्रार्थनालय


वाटिकन सिटी, बुधवार, 25 मार्च 2015 (सेदोक): वाटिकन स्थित सन्त पापा के परमधर्मपीठीय उदारता कोष कार्यालय ने 150 बेघर लोगों के लिये वाटिकन संग्रहालय एवं विख्यात सिस्टीन प्रार्थनालय की भेंट की व्यवस्था की है।

गुरुवार, 26 मार्च को उक्त परमधर्मपीठीय कार्यालय के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष कॉनराड क्रायेस्की वाटिकन संग्रहालय एवं सिस्टीन प्रार्थनालय के द्वारों को उन बेघर लोगों के लिये खोलेंगे जो प्रायः सन्त पेत्रुस महागिरजाघर के इर्द-गिर्द भिक्षा मांगते नज़र आते हैं।

मंगलवार को जारी वाटिकन की एक विज्ञप्ति में कहा गया कि 26 मार्च को अपराह्न इस घटना का आयोजन किया गया है जब 150 बेघर लोगों को तीन समूहों में वाटिकन संग्रहालय एवं विश्व विख्यात चित्रकार मिखेल आन्जेलो के रंगचित्रों से सुसज्जित सिस्टीन प्रार्थनालय के दौरे का मौका दिया जायेगा। तदोपरान्त सामान्य प्रार्थनाएँ अर्पित की जायेंगी तथा बेघर लोगों को उक्त परमधर्मपीठीय कार्यालय द्वारा भोजन कराया जायेगा।

इस विशिष्ट समारोह के दौरान वाटिकन संग्रहालय एवं सिस्टीन प्रार्थनालय अन्य पर्यटकों के लिये बन्द रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.