2015-03-21 15:57:00

संत पापा ने कैदियों के साथ भोजन किया


नेपल्स, पोम्पेई, शनिवार, 21 मार्च 2015 (वीआर सेदोक)꞉ नेपल्स के पोजरियाले बंदीगृह में शनिवार 21 मार्च को संत पापा फ्राँसिस ने कैदियों के प्रतिनिधियों के साथ दोपहर का भोजन किया।

इस अवसर पर कैदियों में से एक क्लौदियो फाबियो अस्तोर्गा ने संत पापा को धन्यवाद देते हुए उनसे दो प्रश्न किये।

उन्होंने कहा, ″हमें देखने आने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। मानवीय, आध्यात्मिक तथा हर दृष्टिकोण से यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण एवं विशेष अवसर है। हम कैदी सरकार, संस्थाओं, ईश्वर तथा कलीसिया आदि सभी से परित्यक्त महसूस करते हैं। हमने ग़लती की है किन्तु हम स्वतंत्र होने का इंतजार कर रहे हैं जिससे कि हम ईश्वर को जान सकेंगे तथा उनके क़रीब आकर नया जीवन प्राप्त करेंगे।″

उन्होंने संत पापा से प्रश्न करते हुए कहा, ″जब मैं स्वतंत्र हो जाऊँगा तो किस प्रकार अपने विश्वास को बनाये रख सकता हूँ जहाँ प्रलोभन मेरा इंतजार करते हैं। जो आध्यात्मिक सहायता कैदखाने में मिलती है उसके न मिलने पर मैं क्या करूँगा? 

उन्होंने दूसरा प्रश्न किया, ″हम जीवनभर के लिए चिह्नित कर लिये गये हैं, हम हाशिये पर जीवन यापन करते हैं, हमारे रास्ते बंद हो चुके हैं, ऐसे में, क्या हम इस दीवार के बाहर स्वीकृत किये जायेंगे?

 








All the contents on this site are copyrighted ©.