2015-03-19 15:53:00

कार्डिनल ने शीघ्र कार्रवाई की अपील की


नई दिल्ली, बृहस्पतिवार, 19 मार्च 2015 (ऊकान)꞉ भारतीय धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल बेसलियोस क्लेमस ने रानाघाट में बलात्कार के शिकार धर्मबहन से बुधवार को मुलाकात की तथा अपराधियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किये पर आपत्ति जताते हुए सरकार से न्याय की मांग की।

पश्चिम बंगाल में गत सप्ताह शुक्रवार को अज्ञात अपराधियों द्वारा धर्मबहन के बलत्कार के मामले को लेकर  पुलिस कई लोगों से पूछताछ कर रही है किन्तु औपचारिक रूप से किसी अपराधी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है जो भारत में यौन हिंसा को बढ़ावा दे सकता है।

कार्डिनल ने अस्पताल में धर्मबहन से मुलाकात कर उनके प्रति एकात्मकता प्रदर्शित की तथा उस कॉन्वेंट का भी दौरा किया जहाँ घटना को अंजाम दिया गया था।

अपराधियों की गिरफ्तारी में कोई प्रगति न देख रानाघाट के पत्रकारों से सीबीसीआई के अध्यक्ष कार्डिनल क्लिमिस ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा, ″अधिकारियों से मैं अनुरोध करता हूँ कि वे न्याय दिलायें।″

उन्होंने कहा कि धर्मबहनों ने अपनी ओर से माफ कर दिया है किन्तु न्याय का कोई ठोस रूप होना जरूरी है जिससे कि आनेवाले दिनों में इस प्रकार की घटना की पुरावृति न हो।

उन्होंने कहा, ″मैं समझता हूँ कि कार्रवाई शुरू की गयी है किन्तु मैं मुख्य मंत्री ममता बनर्जी से अपील करना चाहता हूँ कि जल्द से जल्द कार्रवाई कर न्याय दिलाया जाए।″

विदित हो कि गत सप्ताह 72 वर्ष की एक धर्मबहन का गैंग रेप किया गया था जिसपर पुलिस गिरफ्तारी का अभियान जारी कर पूछताछ कर रही है किन्तु अधिकारियों का कहना है कि मात्र एक अपराधी ने धर्मबहन के साथ दुष्कर्म किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.