2015-03-04 12:12:00

पोम्पेई और नेपल्स की यात्रा करेंगे सन्त पापा फ्राँसिस


वाटिकन सिटी, बुधवार, 4 मार्च 2015 (सेदोक): वाटिकन प्रेस कार्यालय ने मंगलवार को इटली के पोम्पेई एवं नेपल्स शहर में सन्त पापा फ्राँसिस की यात्रा का विवरण प्रकाशित किया। 21 मार्च को सन्त पापा पोम्पेई एवं नेपल्स का एक दिवसीय दौरा करेंगे।

रोम समयानुसार प्रातः सात बजे सन्त पापा पोम्पेई स्थित मरियम तीर्थ के लिये प्रस्थान करेंगे। मरियम तीर्थ पर श्रद्धा अर्पित करने के उपरान्त वे प्रातः नौ बजे नेपल्स शहर के एक बहुत ही निर्धन इलाके स्काम्पिया जायेंगे तथा सन्त जॉन पौल मैदान में लोगों को दर्शन देकर उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे।

स्कामपिया के लोगों से मुलाकात के बाद सन्त पापा फ्राँसिस नेपल्स के पियात्सा देल प्लेबीशितो चौक में नेपल्स धर्मप्रान्त के काथलिक समुदाय के लिये ख्रीस्तयाग अर्पित करेंगे।

ख्रीस्तयाग समारोह के उपरान्त सन्त पापा नेपल्स स्थित जुसेप्पे सालविया कारावास जायेंगे तथा क़ैदियों के साथ कुछ समय व्यतीत करेंगे। यहीं सन्त पापा कुछेक क़ैदियों के साथ मध्यान्ह भोजन भी करेंगे। 

21 मार्च के दूसरे पहर सन्त पापा फ्राँसिस नेपल्स शहर के महागिरजाघर में शहर के संरक्षक सन्त जेन्नारो के अवशेषों के दर्शन करने जायेंगे तथा इसी स्थल पर याजक वर्ग यानि पुरोहितों, धर्मसंघियों एवं गुरुकुल छात्रों को सम्बोधित करेंगे।

सन्ध्या लगभग छः बजे रोम लौटने से पूर्व सन्त पापा फ्राँसिस येसु को समर्पित "जेसु" गिरजाघर में कुछ रोगियों से मुलाकात कर उन्हें अपनी आशीष देंगे। अन्ततः, काराच्चयोलो समुद्र तटीय क्षेत्र  पर एकत्र युवाओं से मुलाकात कर पुनः वाटिकन लौट आयेंगे।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.