2015-03-03 11:58:00

इस्लामिक स्टेट आईएस ने 19 सिरियाई ख्रीस्तीयों को किया रिहा


दमिश्क, मंगलवार, 3 मार्च 2015 (एशियान्यूज़): इस्लामिक स्टेट आईएस के आतंकवादियों ने रविवार को, फिरौती राशि लेने के बाद, 19 सिरियाई ख्रीस्तीयों को रिहा कर दिया।

आईएस ने सिरिया के ताल ताम्र क्षेत्र से विगत सप्ताह 220 अस्सिरियाई ख्रीस्तीयों का अपहरण कर लिया था।

अस्सिरियाई मानवाधिकार नेटवर्क के निर्देशक ओसामा एडवर्ड ने पत्रकारों को बताया कि प्रत्येक रिहा ख्रीस्तीय के लिये उन्होंने 1,700 अमरीकी डॉलर दिये।

उन्होंने कहा, "आईएस द्वारा रिहा कर दिये जाने के बाद, रविवार को, 19 अस्सिरियाई बन्धक शद्दादेह से दो बसों पर सवार, हसाकाह स्थित मरियम गिरजाघर पहुँचे।"

एडवर्ड ने बताया कि शनिवार को एक "शरिया अदालत" के फ़ैसले के बाद आईएस ने 19 अस्सिरियाई ख्रीस्तीयों को, उनके परिवारों से उक्त फिरौती राशि लेने के बाद, रिहा कर दिया। आईएस फिरौती राशि को "जिज़िया" कर मानता है।

ग़ौरतलब है कि जिज़िया शुल्क इस्लामी भूमि पर निवास करनेवाले यहूदियों एवं ख्रीस्तीयों पर, सुरक्षा के बदले में, मुसलमानों द्वारा लगाया जाता है।           

एशिया न्यूज़ के अनुसार अस्सिरियाई अधिकारियों तथा स्थानीय अरबी मुस्लिम जनजाति के मुख्याओं के बीच शनिवार को बन्धकों की रिहाई हेतु बातचीत हुई थी। स्थानीय सूत्रों के अनुसार कम से कम दस ख्रीस्तीय गाँव आईएस के कब्ज़े में हैं।   

अस्सिरियाई प्रजातांत्रिक संगठन के यूनान तालिया ने बताया कि शेष 201 अपहृत ख्रीस्तीयों की रिहाई हेतु बातचीत चल रही है तथा वे इस काम के लिये किसी भी पक्ष से मदद लेने को तैयार हैं।

 








All the contents on this site are copyrighted ©.