2015-03-03 11:52:00

अलीराजपुरः हिन्दू चरमपंथियों ने ईसाई प्रार्थना सभा को किया भंग


अलीराजपुर, मंगलवार, 03 मार्च 2015 (ऊका समाचार): मध्यप्रदेश स्थित अलीराजपुर ज़िले के जोबट नगर में रविवार को हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ख्रीस्तीयों पर धर्मान्तरण का आरोप लगाते हुए रविवारीय प्रार्थना सभा के वक्त हंगामा मचाया।   

ऊका समाचार के अनुसार जोबट के झाबुआ रोड पर स्थित एक गिरजाघर में प्रातः 10 बजे प्रार्थना सभा के शुरु होते ही हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता वहाँ पहुँच गये तथा लगभग एक घण्टे तक ख्रीस्तीय विरोधी नारे लगाते रहे। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद प्रार्थना सभा को जारी रखा जा सका।

चर्च ऑफ नॉर्थ इन्डिया के पादरी इम्मानुएल आरियल ने इन्डियन एक्सप्रेस समाचार को बताया कि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता पुलिस के घटनास्थल पर पहुँचने तक ख्रीस्तीय विरोधी नारे लगाते रहे तथा विरोध प्रदर्शन के दौरान ख्रीस्तीयों का अपमान करते रहे।

जोबट के पुलिस अधिकारी आनंद सिंह वास्कले ने बताया कि हिंदू जागरण मंच का आरोप है कि हर रविवार इस परिसर में ग्रामीण आदिवासियों को प्रलोभन देकर उनका धर्म परिवर्तन किया जाता है। हिंदू जागरण मंच की ओर से जोबट पुलिस थाने में एक ज्ञापन सौंपा गया है जिसकी जांच की जा रही है जबकि दूसरे पक्ष की ओर से कोई आवेदन या शिकायत पुलिस को नहीं की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पादरी आरियल ने कहा कि ख्रीस्तीय समुदाय ने पुलिस में शिकायत नहीं की है क्योंकि हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्त्ताओं के चले जाने के बाद प्रार्थना सभा सुचारू रूप से जारी रही। 








All the contents on this site are copyrighted ©.