2015-03-02 14:35:00

कत्ल करने वाले ‘ज़िहादी जोन’ को माफ़


वॉशिंग्टन, सोमवार 2 मार्च, 2015 (सीएनए) इसिस के लिये कार्य करनेवाले ‘जिहादी जोन’ की पहचान होने के बाद उसे सज़ा देने की माँग पकड़ती जा रही है पर अपने बेटे जेम्स फोले का कत्ल करने वाले ज़िहादी जोन को उनकी माँ डायना ने माफ़ कर दिया है।

मालूम हो कि जेम्स फोले पहले पत्रकार थे जिन्हें इसिस ने अगस्त 2014 में इसिस के लड़ाकु ज़िहादी जोन ने कत्ल कर दिया था। जेम्स फोले ग्लोबल पोस्ट और अजेन्से फ्राँन्स प्रेसे के लिये रिपोर्टिंग करते थे।

वॉशिंग्टन पोस्ट के अनुसार ज़िहादी जोन का असल नाम है मुहम्मद एमवाज़ी जिसकी आयु है 26 वर्ष है। 6 वर्ष की आयु में उसने अपने माता –पिता के साथ ब्रिटेन आया  और वहाँ  बेस्टमिन्स्टर युनिवर्सिटी से कम्पूटर की डिग्री ली।

समाचारों के अनुसार उसकी पहचान कर लिये जाने के बाद उसके प्रति लोगों का रवैया अति नकारात्मक है। कई लोग उसरे प्रति अपना रोष दिखलाया तो कई ने उस मृत्यु दण्ड की भी माँग की।

उधर जेम्स फोले की माँ डायना फोले ने एक साक्षात्कार में कत्ल करनेवाले मुहम्मज एमवाज़ी को माफ़ करने की अपील करके सबको चौका दिया है।

उनकी माँ ने युनाइटेड किंगडम के समाचार पत्र ‘द टाइम्स’ को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि एमवाज़ी को घृणा करने से हिंसा का चक्र बढ़ता जायेगा, हमे इसका अन्त करना है। एक माँ रूप में मैं उन्हें क्षमा देती हूँ। आप जानते हैं  कि यह एक दुःखद घटना है।

उन्होंने कहा कि यदि हम एक-दूसरे से नफ़रत करते रहे और पीड़ा देते रहे तो शांति की प्राप्त कैसे कर सकते हैं ?








All the contents on this site are copyrighted ©.