2015-01-30 15:28:00

काथलिक एवं ऑथोडॉक्स कलीसियाओं की संयुक्त सभा से मुलाकात


वाटिकन सिटी, शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 (वीआर सेदोक)꞉ संत पापा फ्राँसिस ने शुक्रवार 30 जनवरी को, वाटिकन स्थित कार्डिनल मंडल भवन में ईशशास्त्रीय वार्ता हेतु अंतरराष्ट्रीय आयोग की काथलिक एवं ऑथोडॉक्स कलीसियाओं की संयुक्त सभा के सदस्यों से मुलाकात की।

उन्हें सम्बोधित कर उन्होंने कहा कि उनके साथ मुलाकात करना हर्ष की बात है क्योंकि इस आयोग ने ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य में खोज कर यह सिद्ध करने का प्रयास किया है कि विभिन्न कलीसियाओं की आरम्भिक कलीसिया के साथ अपनी एकता को प्रकट करना, आज के ख्रीस्तीय समुदाय की एकता में भी सकारात्मक प्रभावित डालता है। संत पापा ने कहा कि इस बार की सभा में संस्कारों की प्रकृति, विशेषकर, बपतिस्मा संस्कार पर गहन चिंतन की गयी।

संत पापा ने आशा व्यक्त की कि ईशशास्त्रीय चिंतन में उनका परिश्रम भ्रातृत्व प्रेम में बढ़ने हेतु मदद प्रदान करेगा।

संत पापा ने आयोग के कार्यों की सराहना करते हुए अन्तियोख स्थित ऑर्थोडोक्स कलीसिया के प्राधिधर्माध्यक्ष इग्नासियुस ज़क्का इवास के प्रेरणादायक समर्पण की याद की।

संत पापा ने मध्यपूर्व में विशेष कर ईराक तथा सीरिया में हो रहे हिंसा पर खेद प्रकट करते हुए कहा, ″मैं उस प्रदेश में लम्बे समय तक संघर्ष के कारण ख्रीस्तीयों समेत अल्पसंख्यकों एवं अन्य प्रभावित लोगों की याद करता हूँ। मैं आप सभी के साथ मिलकर प्रार्थना करता हूँ कि उनके बीच आपसी समझौता हो तथा इस दुखद परिस्थिति में ईश्वर की करूणा एवं भलाई उन पर प्रकट हो।″

संत पापा ने ख्रीस्तीयों का आह्वान करते हुए कहा कि वे मिलकर कार्य करने तथा आपसी समझदारी एवं विश्वास में दृढ़ रहने हेतु बुलाये जाते हैं। जिससे कि उनके बीच न्याय एव शांति स्थापित हो।″

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.