2015-01-26 08:26:00

न्यू यॉर्कः आरएसएस के विरुद्ध अदालत में याचिका


न्यू यॉर्क, सोमवार, 26 जनवरी सन् 2015 (ऊका समाचार): न्यू यार्क के एक सिक्ख मानवाधिकार संगठन ने अमरीका की संघीय अदालत के समक्ष एक याचिका प्रस्तुत कर राष्ट्रीय स्वयं सेवक दल यानि आरएसएस को एक आतंकी समूह नामित किये जाने की अपील की है।

न्यू इन्डियन एक्प्रेस समाचार के अनुसार न्यू यार्क के दक्षिणी ज़िले एक की संघीय अदालत ने इस मामले में अमरीकी विभाग के सचिव जॉन केरी को समन भेजकर 60 दिन के अन्दर उत्तर मांगा है।

"न्याय के लिये सिक्ख" नामक संगठन ने आरएसएस पर फासीवादी विचारधारा रखने तथा उसके अनुकूल काम करने का आरोप लगाया। संगठन का यह भी आरोप है कि आरएसएस, बहु-धार्मिक और बहु- सांस्कृतिक पहचान वाले भारत देश को एक "हिन्दू" राष्ट्र बनाने के लिये हिसंक अभियान चला रहा है इसलिये आरएसएस को "विदेशी आतंकवादी समूह" की सूची में शामिल किया जाये।    

"न्याय के लिये सिक्ख" नामक संगठन ने कहा कि इन दिनों आरएसएस अपने "घर वापसी" अभियान के लिये सुर्खियों में रहा है जिसके तहत ख्रीस्तीय एवं इस्लाम धर्मानुयायियों को बलपूर्वक हिन्दू बनाया जा रहा है।     

उक्त सिक्ख मानवाधिकार संगठन ने याचिका में आरएसएस को अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने का आरोप लगाया जिसमें उदाहरण के तौर पर हिन्दू चरमपंथियों द्वारा बाबरी मस्जिद को ध्वस्त किया जाना, स्वर्ण मन्दिर में सैन्य कार्रवाई को उकसाना, सन् 2008 में गिरजाघरों को आग के हवाले करना एवं धर्मबहनों का बलात्कार करना तथा सन् 2002 में गुजरात दंगों को भड़काना शामिल किया गया है।   

 








All the contents on this site are copyrighted ©.