2015-01-12 09:08:00

पेरिसः आतंकवाद के खिलाफ उमड़ा जनसमुदाय


पेरिस, सोमवार, 12 जनवरी 2015 (एपी): पेरिस में रविवार को आतंकवाद के खिलाफ नाराजगी और एकजुटता दर्शाते हुए, मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दस लाख से अधिक लोगों ने, दर्जनों अंतरराष्ट्रीय नेताओं सहित, एकता रैली में हिस्सा लिया।

एकता रैली का नेतृत्व फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद ने किया जिसमें ब्रिटेन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन, इटली के प्रधानमंत्री मातेओ रेन्सी, जर्मनी की चांसलर आंगेला मेर्कल, रूस के विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव, तुर्की के प्रधानमंत्री अहमद दावुतोगलु, इस्राएल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू, फिलस्तीनी प्राधिकरण के नेता राष्ट्रपति महमूद अब्बास, जॉर्डन के सम्राट किंग अब्दुल्ला (द्वितीय) एवं रानी साहिबा बेगम रानिया सहित 40 देशों के नेताओं ने हिस्सा लिया।

विगत सप्ताह इस्लामी कट्टरवादियों ने व्यंगात्मक पत्रिका चार्ली एब्दो के कार्यालय पर अन्धाधुंध गोलियाँ चलाकर पत्रकारों एवं चित्रकारों सहित 12 व्यक्तियों को मार डाला था। इसके बाद तीन दिनों तक चले आतंकवादी हमलों में 5 और व्यक्तियों के प्राण चले गये। पुलिस की कार्रवाई में तीन आतंकवादी मार डाले गये हैं जबकि एक महिला आतंकवादी फरार है।

 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.