2015-01-12 09:21:00

बगदादः पेरिस के बाद, घृणा के बहिष्कार की ज़रूरत, प्राधिधर्माध्यक्ष साको


बगदाद, सोमवार, 12 जनवरी सन् 2015 (एशियान्यूज़): ईराक में खलदेई काथलिक कलीसिया के धर्माधिपति प्राधिधर्माध्यक्ष राफ़ायल लूईस साको ने कहा है कि पेरिस में हुई आतंकवादी घटनाओं के बाद घृणा को दूर करने के प्रयासों की नितान्त आवश्यकता है।

प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने फ्राँस के लोगों को एकात्मता सन्देश प्रेषित कर इन दिनों के आतंकवादी हमलों में मारे गये लोगों के परिवारों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। सन्देश में उन्होंने मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि लोगों के बीच शांतिपूर्ण सहअस्तित्व के लिये, वे इस्लाम के अन्तर से, अतिवाद एवं धर्म के नाम पर हिंसा को जड़ से समाप्त करने का प्रयास करें।

प्राधिधर्माध्यक्ष साको ने पेरिस में गत बुधवार एवं शुक्रवार को हुए आतंकवादी नरसंहार की कटु निन्दा करते हुए इसे जघन्य अपराध निरूपित किया जिनमें तीन आतंकवादी सहित 17 लोगों की जानें चली गई।  

प्राधिधर्माध्यक्ष ने सन्देश में लिखाः "हम अपने मुसलमान भाइयों से निवेदन करते हैं कि वे इस आतंकवादी अतिवादी विचारधारा को जड़ से समाप्त करने की पहल करें।"

अपने बयान में प्राधिधर्माध्यक्ष ने कहाः "खलदेई कलीसिया की प्राधिधर्माध्यक्षीय पीठ दृढ़तापूर्वक   इन दिनों फ्रांस में हुए जघन्य अपराधों की निंदा करती है तथा फ्राँस के लोगों एवं प्रभावित परिवारों के प्रति अपनी एकात्मता एवं अपनी निकटता व्यक्त करती है।"

उन्होंने लिखाः "जैसा इस समय अरब क्षेत्र एवं विदेश में हो रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ, यह हमारे सम्बन्धों एवं सह-अस्तित्व पर महान ख़तरा है, इसी के मद्देनज़र हम अपने मुसलमान भाइयों से अनुरोध करते हैं कि वे इस आतंकवादी अतिवादी विचारधारा को अन्दर से नष्ट करने की पहल करें तथा एक उदार एवं प्रबुद्ध इस्लामी विचारधारा का निर्माण करे जो किसी भी प्रकार से धर्म के राजनैतिक शोषण को स्वीकार न करे।   

उन्होंने लिखाः "मानव प्राणियों के सदृश शांति, सद्भाव, मैत्री एवं सहयोग के साथ ही हम अपने भविष्य का निर्माण कर सकेंगे जैसा कि हम हिंसा का प्रयोग करनेवाली अतिवादी प्रवृत्तियों के जन्म लेने से पहले थे।"  








All the contents on this site are copyrighted ©.