2015-01-07 12:11:00

देहलीः काथलिक गिरजाघर में आगजनी से ख्रीस्तीयों में बढ़ी चिन्ता


देहली, बुधवार, 7 जनवरी 2015 (एशियान्यूज़): नई दिल्ली के एक काथलिक गिरजाघर में विगत शनिवार को हुई आगजनी से भारत के ख्रीस्तीय समुदाय में चिन्ता उत्पन्न हो गई है। गिरजाघर में ख्रीस्तजयन्ती के उपलक्ष्य में स्थापित गऊशाले में येसु जन्म के दृश्य को आग के हवाले कर दिया गया था।

पुलिस ने बिजली के शॉर्ट सर्किट को आगजनी का कारण बताकर मामले को बन्द कर दिया है, हालांकि, काथलिक गिरजाघर के पल्ली पुरोहित फादर सिरिल पैट्रिक का कहना है कि जानबूझकर आग लगाई गई तथा गिरजाघर को क्षति पहुँचाई गई।

फादर पैट्रिक ने कहाः "मैं किसी विशिष्ट व्यक्ति पर दोष नहीं लगाना चाहता किन्तु सीसीटीवी के विडियो से स्पष्ट है कि ख्रीस्तजन्म के दृश्य पर, ऊपर से, कुछ छिड़का जा रहा था।

एशियान्यूज़ से बातचीत में ग्लोबल काऊन्सल ऑफ इनडियन क्रिस्टियन्स के अध्यक्ष साजन के. जॉर्ज ने कहा कि जो कुछ हुआ वह "भारतीय संविधान की धर्मनिरपेक्ष प्रकृति का गंभीर उल्लंघन है।"

उन्होंने कहा कि हिन्दु कट्टरपंथियों द्वारा, देशव्यापी स्तर पर, आरम्भ "घर वापसी" या पुनःधर्मान्तरण कार्यक्रम से पहले ही ख्रीस्तीय धर्मानुयायी उत्कंठित हैं और अब नई दिल्ली के गिरजाघर में आगजनी की घटना ने उनकी चिन्ता को और गहन कर दिया है। 








All the contents on this site are copyrighted ©.