2015-01-02 19:51:00

अनाथ बालिकाओं को समर्पित संत लुइस की धर्मबहनें


विशाखापट्टनम, शुक्रवार 2 जनवरी, 2014 (उकान)  आंध्रप्रदेश के विशाखापट्टनम में सिस्टर्स ऑफ़ सेंट लुईस धर्मसमाज की धर्मबहनों ने नये वर्ष में अनाथ बालिकाओं की शिक्षा, भोजन और सुरक्षा के लिये विशेष रूप से कार्य करने का संकल्प दुहराया है।

विशाखापट्टनम धर्मप्राँत में एक स्वयं सेवी संस्थान की निदेशिका सिस्टर पुष्पा रानी ने बताया कि उनकी योजना के अनुसार वे अनाथ बालिकाओं के लिये कार्य करेंगे और उन्हें हर तरह से सुरक्षा प्रदान करेंगे ताकि वे अपनी पढ़ाई-लिखाई जारी कर सकें।

विदित हो कि संत लुईस धर्मसमाज की स्थापना सन् 1986 ईस्वी में विशाखापट्टनम के येल्लामान्कीली गाँव में हुआ। आरंभ से ही यह धर्मसमाज अनाथों के लिये कार्य करती रही है।

इनका मुख्य कार्य है अनाथालयों की स्थापना करना, अनाथ बालिकाओं को शरण देना और उनके लिये शिक्षा चिकित्सा और भोजन की व्यवस्था करना।

सिस्टर ने बतलाया कि उनके समाजसेवा के अलावा धर्मसमाज की दो सदस्या स्कूल में और 2 धर्मबहने हॉस्पीटल में कार्यरत हैं।

सिस्टर पुष्पा की आशा है अनाथ बालिकायें अध्ययन करने के पश्चात् मानव समुदाय के लिये कार्य कर सकेंगी।


 

 








All the contents on this site are copyrighted ©.